Loading...
अभी-अभी:

भोपालः सरकारी जमीन पर बनीं दो शराब दुकानें की जमींदोज

image

Mar 31, 2018

भोपाल। राजधानी में भेल की सरकारी जमीन पर बनाई गई दो शराब दुकानों पर कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया है। भेल के रत्नागिरी इलाके में सालों से बनी दो शराब की दुकानों आज बीएचईएल के अधिकारियों ने जेसीबी चला दी, और दोनों दुकानें जमींदोज कर दी गईं है।

एक विदेशी और एक देशी शराब दुकानें तोड़ी...

मिली जानकारी के मुताबिक रत्नागिरी के पास बनी शराब की दुकानों पर बीएचईएल ने कार्यवाही करते हुए एक विदेशी और एक देशी शराब की दुकानों के अवैध कब्जे को उखाड़ फेंका है। बीएचईएल प्रशासन ने अपने अतिक्रमण दस्ते और स्थानीय पिपलानी थाने की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पूर्व में यह दोनों शराब दुकानें रत्नागिरी तिराहे के पास बीडीए के मकानों से संचालित होती थी।स्थानीय लोगों के विरोध के चलते इन दोनों दुकानों को कलेक्टर ने वहां से हटवाकर अयोध्या बायपास स्थित बीएचईएल की जमीन पर करीब दो साल पहले स्थापित करवा दिया था। बीएचईएल ने अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर शराब कम्पनी और भोपाल कलेक्टर को इस बारे में नोटिस दिए थे।

दो सालों से चल रहा था केस...

बीएचईएल संपदा न्यायालय में इन दोनों दुकानों के अतिक्रमण को लेकर पिछले दो सालों से केस चल रहा था, पिछले दिनों संपदा न्यायालय ने अपने फैसले में मैक्सिमा ट्रेडर्स को अपनी दोनों दुकानें बीएचईएल की जमीन से खाली करने के निर्देश दिए थे, गौरतलब है कि इन दोनों शराब की दुकानों का ठेका भोपाल कलेक्टर द्वारा नीलामी के माध्यम से दिया गया है। यह ठेका आज यानि 31 मार्च को खत्म हो गया है।