Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर की फिज़ा में सुधार, वायु प्रदूषण में अब तीसरा स्थान

image

Feb 28, 2018

ग्वालियर। शहर की हवा के प्रदूषण में अब सुधार आ गया है। ग्वालियर वायु प्रदूषण के मामले में मंडीदीप और जबलपुर के बाद अब तीसरे नंबर पर आ गया है।

पुराने वाहनों को बंद करने की भी राय...

यह जवाब शासन की ओर से हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जस्टिस संजय यादव व जस्टिस राजेन्द्र महाजन की डिवीजन बेंच में पेश किया गया। वहीं प्रदूषण बोर्ड ने कहा,कि हमने शासन से पुराने वाहनों को बंद करने की राय दी है। कोर्ट ने उक्त मामले में जेडीओ से दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।

रिपार्ट में  विश्व के 3 प्रदूषित शहरों में बताया था...

दरअसल याचिकाकर्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने दिसंबर 2014 को याचिका दायर कर कहा था ,कि डब्लूएचओ ने 2013 की रिपोर्ट पेश करते हुए ग्वालियर को विश्व के तीन प्रदूषित शहरों में बताया है। शहर के आसपास गिट्टी के क्रेशर चल रहे हैं। काला धुंआ छोड़ते टेंपू चल रहे हैं। इससे यहां प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिस पर कोर्ट के समक्ष शासन ने ये जबाब पेश किया है।