Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में कोरोना सं​क्रमित मरीजों की संख्या 2, शिवपुरी में 1, वायरोलॉजिकल लैब में हुई पुष्टि

image

May 6, 2020

विनोद शर्मा : कोरोना संक्रमण से ग्वालियर जिले को फिलहाल छुटकारा मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। पांच दिन बाद ही ग्वालियर में दो और शिवपुरी जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में हुई जांच में 3 मरीजों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

संक्रमित मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
बता दें कि, ग्वालियर में इससे पहले 30 अप्रैल को सिल्वर एस्टेट में रहने वाले एनएमक्यू शमशी को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। मंगलवार को मिले दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए जेएएच परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

लैब में 519 सैंपलों की जांच
डीआरडीई और जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब में मंगलवार को 519 सैंपलों की जांच की गई। जांच में संक्रमित पाए गए ग्वालियर के मरीजों में से एक मुलायम सिंह घोसीपुरा स्टेशन निवासी हैं तथा दूसरे मरीज महेंद्र सिंह मोहना थाना अंतर्गत ग्राम रेहट के रहने वाले हैं। इस मामले मे कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह विक्रम का कहना है कि लॉक डाउन फेस थ्री में कुछ राहत दी गई है लेकिन लोग राहत में भी नियमो का पालन करे ताकी इस महमारी से निपटा जा सके।