Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में बारिश के कारण तापमान में गिरावट, किसानों की बढ़ी चिंता

image

Apr 17, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में मंगलवार शाम से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के कारण जहां तापमान में गिरावट हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि अभी खेतों में गेहूं और सरसों की फसलें पक्की हुई खड़ी है। ऐसे में बारिश के कारण फसलों की बालियां सड़ने की संभावना है।

बता दें कि वहीं जिन किसानों की फसल खलिहानों में पड़ी है वह भी पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों तक इसी तरह से हालात रहेंगे सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानी हो रही है। जिनके यहां आज और कल शादियां हैं, कुल मिलाकर बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दी हो लेकिन इससे परेशानियां ज्यादा बढ़ गई हैं। लोगों की माने तो कई बरसों बाद अप्रैल माह में चौमासे जैसा हाल देखने को मिल रहा है।