Loading...
अभी-अभी:

पहाड़ियों और जंगलो के बीचों बीच स्थापित मंशादेवी का यह मंदिर जिसके दर्शन करने से हर मनोकामना होती है पूर्ण

image

Apr 9, 2019

विनोद शर्मा : आज हम आपको ग्वालियर की मंशादेवी के मंदिर के दर्शन कराते है, पहाड़ियों और जंगलो के बीच बीच स्थापित मंशादेवी को कभी नहर वाली माता के नाम से जाना जाता था क्योंकी कभी जिस इलाके मे मंदिर स्थापित है वहां से होकर नहर गुजरती थी लेकिन अब नहर तो नहीं बची है हालांकि मंदिर काफी साल पुराना है, जिसके कारण लोग नवरात्री में बडी संख्या में मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते है।

मंदिर के पुजारी का कहना है कि कभी इस मंदिर मे शेर और जंगली पशु पक्षी आकर रात के समय ठहरते थे लेकिन समय के साथ साथ उनका आऩा बंद हो गया है,श्रद्धालुओं की मान्यता की इस मंदिर मे स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां माता के सामने हमेशा एक हवन कुंड जलता रहता है जिसमें लकड़िया नही जलाई जाती वल्की नारियल के गोले से यह हवन कुण्ड हमेशा प्रज्जवलित होता रहता है। इसके साथ साथ मंदिर के पुजारी द्वारा मंदिर आने वाले भक्तो के चढावे को मंदिर में ही आने वाले लोगों को वितरित कर दिया जाता है।