Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर का नाम रेड जोन में शामिल होने से ग्वालियर प्रशासन ने जताई आपत्ति

image

May 1, 2020

विनोद शर्मा : केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना संक्रमण जिलों के वर्गीकरण सूची में ग्वालियर का नाम रेड जोन में शामिल होने से ग्वालियर प्रशासन असमंजस में है और नागरिक चिंतित। अभी ग्वालियर ऑरेंज जोन में था और जल्द ही इसके ग्रीन जोन में शामिल होने की संभावनाएं थी। लेकिन उसे रेड जोन में शामिल कर दिया गया। 

ग्वालियर में अभी तक कुल 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज
दरअसल ग्वालियर में अभी तक कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिनमें से छह तो बहुत पहले ही स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है। अभी ग्वालियर में तीन कोरोना संक्रमित है, जिनका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इनमें दो मरीज लगभग स्वस्थ है, बस इनकी सेकंड सेम्पल टेस्टिंग होना है। लगातार येलो जोन में शामिल ग्वालियर को आज अचानक रेड जोन में शामिल होने से मिलने वाले छूट में कटौती होने की आशंका हो जाएगी। रेड जोन में किसी तरह की रियायत नहीं दी जाती। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जाता है। 

प्रशासन ने ग्वालियर के रेड जोन पर जताई आपत्ति
बता दें कि, ऐसे में प्रशासन ने "रेड जोन" पर आपत्ति जताई है। साथ ही WHO और स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारियों से बात की है। उन्हें उम्मीद है कि देर रात संशोधित सूची जारी हो सकती है। जिसमें ग्वालियर ऑरेंज में शामिल हो सकता है।