Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर पहुंची श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन, 1200 से ज्यादा मजदूरों की वापसी

image

May 8, 2020

विनोद शर्मा : लॉक डाउन के चलते फंसे हुए मजदूरों की मध्यप्रदेश में वापसी शुरू हो गई हैं। श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन ग्वालियर पहुंची। ट्रैन में लुधियाना से 1200 से ज्यादा मजदूर एवं अन्य लोग आए हैं। जिसमें चंबल अंचल, बुंदेलखंड के लोग आए हैं, ये सभी लुधियाना में मजदूरी का काम करते थे। लॉक डाउन होने के करण कई मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया गया हैं। ऐसे में इन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। 

ग्वालियर पहुंचते ही सभी श्रमिकों की करवाई स्क्रीनिंग
बता दें कि, कई जगह से मकान मालिकों द्वारा भी परेशान करने की समस्या आ रहीं हैं। ग्वालियर पहुंचते ही सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई है, जिसके बाद उन्हें भोजन के पैकेट देकर बसों में बैठाकर रवाना कर दिया हैं। खास बात यहां देखने को मिल रही है कि कोविड-19 के जो नियम है, उनका पालन किया जा रहा है और जिला प्रशासन की टीम के सहित पुलिस और परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद थे।

मजदूरों के लिए 50 बसों की व्यवस्था
हर 5 फीट की दूरी पर गोले बनाए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का यहां बिल्कुल ध्यान दिया जा रहा था। जिसके बाद सभी मजदूरों की स्कैनिंग कर उन्हें भोजन के पैकेट देकर अपने अपने घर बसों में बैठाकर रवाना किया जा रहा था प्रशासन ने यहां उन्हें 15 दिन होम क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी है। वहीं प्रशासन ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था की थी।