Loading...
अभी-अभी:

एम्स हॉस्पिटल की तर्ज पर ग्वालियर में बना सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल

image

Sep 9, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल की तर्ज पर कैंटीन जल्द शुरू होने जा रही है। जिसकी लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। अस्पताल प्रबंधन कैंटीन की बिल्डिंग के अलावा इसके फर्नीचर पर करीब 13 लाख रुपए खर्च कर रहा है।

प्रबंधन पिछले 8 महीने से कर रहा था तैयारी
दरअसल दिसंबर 2018 में रात के समय ड्यूटी पर तैनात पीजी डॉक्टर रवि सोलंकी चाय पीने के लिए जयारोग्य अस्पताल परिसर से बाहर इंदरगंज चौराहे तक गए थे। उसी समय एक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने यह तय किया था कि अब जल्द ही  जयारोग्य अस्पताल परिसर में एक बड़ी कैंटीन का निर्माण कराया जाएगा जो तकरीबन 24 घंटे खुली रहेगी जिसको लेकर प्रबंधन पिछले 8 महीने से तैयारी कर रहा था जिसके तहत प्रबंधन ने परिसर में ही बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इस कैंटीन के लिए जगह तैयार कराई है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार
इस कैंटीन में 13 लाख रुपए की लागत से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और मरीज के अटेंडरों के बैठने के लिए फर्नीचर मंगवाया गया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लगभग बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और सिर्फ इंटीरियर के  काम बचे हुए हैं इसी बिल्डिंग में कैंटीन को भी रूप दिया जा रहा है इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किसी भी दिन हो सकता है।

कैंटीन संचालक को अस्पताल प्रबंधन ने दिए निर्देश
अस्पताल प्रबंधन ने कैंटीन संचालक को साफ तौर पर निर्देशित भी कर दिया है कि वे तय मानकों के हिसाब से ही कैंटीन का संचालन करेंगे और रियायती दरों पर खाने पीने की चीजों को बेचेंगे। कैंटीन में इंडोर और आउटडोर दोनों ही भागों में बैठने की व्यवस्था रहेगी साथ ही खानपान के सामान की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा और कैंटीन संचालन का समय सुबह 6 बजे से आधी रात 3 बजे तक तय किया गया है।