Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर शहर में स्वाइन फ्लू का बरपा कहर, 3 और मरीजों को हुआ स्वाइन फ्लू

image

Apr 4, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर शहर में 40 तापमान के बीच भी स्वाइन फ्लू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले स्वाइन फ्लू के 7 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए डीआरडीई की लैब में भेजे गए थे। इनमें से 3 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं। जबकि एक शख्स मुरैना का है। 

दरअसल ग्वालियर जिले में अभी तक 36 मरीज स्वाइन फ्लू से पीड़ित मिल चुके हैं। जबकि अंचल में 41 मरीज मिले हैं। इनमें से 7 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू के चलते हो चुकी है। जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रात के समय कम गर्मी रहने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस खत्म नहीं हुआ है। रात का पारा 20 डिग्री से अिधक होने पर स्वाइन फ्लू के मरीज नहीं आएंगे। लेकिन तापमान में उतार चढ़ाव के कारण भी स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।