Loading...
अभी-अभी:

प्रकृति प्रेमियों को रेलवे ने दी सौगात, प्रदेश में पहली बार हेरीटेज ट्रेन की शुरुआत

image

Dec 25, 2019

गौरव कंछल : रेलवे द्वारा पिछले साल एक नवाचार किया गया था जिसके तहत प्रकृति प्रेमियों को रेलवे द्वारा एक सौगात दी गई थी यह सौगात थी हेरिटेज ट्रेन की प्रदेश में पहली बार रेलवे द्वारा हेरीटेज ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 को महू से की गई थी यह ट्रेन महू से पातालपानी और कालाकुंड तक शुरू की गई थी आज इस ट्रेन को 1 वर्ष पूरा हो गया है रेलवे द्वारा शुरू की गई इस ट्रेन को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिला जिसके चलते 1 वर्ष में लगभग एक लाख के करीब यात्रियों ने सफर किया है।

विभिन्न तरह की सुविधाएं
हेरिटेज ट्रेन के लिए यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं रेलवे द्वारा मुहैया कराई गई वहीं इस प्लेन की एक और खासियत रही जिसमें ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की उपलब्धता केवल महू के रेलवे स्टेशन पर ही दी जाती है जिसके चलते मूल रूप से इस ट्रेन की टिकट की कोई कालाबाजारी नहीं हो सकती है हालांकि कई बार यात्रियों द्वारा सुविधा के लिए इस ट्रेन के टिकट ऑनलाइन इंदौर स्टेशन से भी देने के लिए मांग की गई है। 

अलग-अलग दरों के टिकट तय 
रेलवे द्वारा हेरिटेज ट्रेन में अलग-अलग दरों के टिकट तय किए गए जिसमें यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पश्चिम रेलवे ट्रेन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हेरिटेज ट्रेन पर्यटन स्थल पातालपानी और कालाकुंड तक यात्रियों को सफर कराती है। जिसके दौरान यात्रियों को प्राकृतिक सौंदर्य और प्रकृति से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है। आने वाले दिनों में एक अन्य सुविधा भी जोड़ी जाने वाली है जिसमें पारदर्शी कोच लगाया जाएगा, जिसमें बैठकर यात्री सीधे ही देख सकेंगे। 1 वर्ष पूर्ण होने पर रेलवे के साथ-साथ यात्रियों में भी काफी उत्साह है वहीं साल के अंतिम दौर में होने के चलते आने वाले दिनों में इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा रेलवे को है।