Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः पाटनी कंपनी पर था करोड़ों का बैंक लोन, डायरेक्टर गिरफ्तार

image

Mar 1, 2018

इंदौर। स्टेट बैंक आँफ इंदौर से करीब छह करोड़ तीस लाख का लोन लेकर लंबे समय से फरार चल रहे पाटनी इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर को कल देर रात ऋण वसूली विभाग ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है।

1994-95 में लिया था लोन...

जानकारी मिली है कि कंपनी के ऊपर करीब छह करोड़ तीस लाख सत्रह हजार का लोन बकाया था, जिसे कि कंपनी ने 1994-95 मे बैंक से लिया था, पर आज तक लोन का एक रुपया भी वापस नहीं किया गया, लिहाजा ऋण वसूली अधिकरण कोर्ट ने कंपनी के सभी ड़ायरेक्टरों के खिलाफ अऱेस्ट वांरट निकाला जिसके चलते सुशील प्रकाश को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। जबकि सुनील और सुमाति पाटनी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

अरेस्ट वारंट किया था जारी...

ऋण वसूली निरीक्षक दीपक पचौरी के मुताबिक पाटनी कंपनी ने 1994-95 मे स्टैट बैँक आँफ इंदौर से कंपनी के लिए कर्ज लिया था, पर जब लंबे समय तक इन्होंने लोन का पैसा नहीं दिया तो बैंक ने इनके खिलाफ ऋण कोर्ट मे केस फाईल किया, जिसके बाद कोर्ट ने पाटनी कंपनी के चारों ड़ायरेक्टरों के खिलाफ अरेस्ट वांरट जारी किया, जिसके चलते आज जहां सुशील प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

2018 मे बढ़कर 60 करोड़ हुआ लोन...

जानकारी के मुताबिक पाटनी कंपनी ने बैंक से करीब छह करोड़ तीस लाख का ऋण लिया था जो, कि आज 2018 मे बढ़कर 60 करोड़ हो गया है। इधर गिरफ्तार हुए कंपनी के ड़ायरेक्टर सुशील प्रकाश का कहना है, कि कंपनी का पूरा लेखा जोखा उनके बड़े भाई सुनील पाटनी देखा करते थे, उनका ये भी कहना है कि बैंक की तरफ से किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं मिला था फिलहाल कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द बैंक का तमाम लोन चुका दिया जाएगा।