Loading...
अभी-अभी:

इंदौर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित एडवाजरी कम्पनी से 47 कर्मचारियों को पकड़ा

image

Dec 25, 2019

विकास सिंह सोलंकी : इंदौर एसटीएफ द्वारा लगातार नियमों को ताक पर रखकर संचालित की जा रही एडवाइजरी कम्पनियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर इंदौर एसटीएफ ने सौ से अधिक ऐसी कम्पनियों की लिस्ट बनाई है, जिन्होंने करोड़ो रुपये की धोखधड़ी की है। इंदौर एसटीएफ द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए मालवा मिल क्षेत्र में चल रही रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी एडवाइजरी कम्पनी पर दबिश देकर 47 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। जिसमें 14 महिलाएं शामिल है जिनके पास से 46  मोबाईल फोन और 48 मॉनिटर जब्त किए हैं। 

दरअसल एसटीएफ लगातार बिना अनुमति से संचालित एडवाइजरी कम्पनियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर पिछली कार्यवाही के दौरान फरार आरोपी जीतू सराठे फरार चल रहा था। एसटीएफ को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि जीतू सराठे मालवा मिल स्थित रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी एडवाइजरी कम्पनी पर कार्य कर रहा है। जिसको लेकर एसटीएफ ने दबिश दी। एसटीएफ द्वारा कम्पनी पर दबिश में काफी अनियमितता मिलते हुवे यहां कार्य कर रहे सभी कर्मचारी बिना पंजीयन के कार्य करते पाए गए। वहीं टेलीफोन लाइन का गलत तरीके से कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर एसटीएफ ने सेबी के अधिकारियों को सूचना देकर वहां से 47 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 13 महिला कर्मचारी सम्मिलत हैं। एसटीएफ ने यहां से 48 मॉनिटर और 46 मोबाईल फोन जब्त किये हैं।