Loading...

सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी !

image

Oct 5, 2021

अज़हर शेख : सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है। जहां इंदौर में रहने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात आरोपी ने मेल भेजकर नौकरी का झांसा दिया और फिर अपने खाते में पैसों को ट्रांसफर करवा लिया और नौकरी भी नहीं दी।

ठगी का शिकार हुआ युवक
जब पीड़ित ने अपने आप को ठगा महसूस किया तो उसने पुलिस में  अपने साथ हुई ठगी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। बता दें कि, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि, इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले पुनीत जोशी के पास एक मेल आया जिसमें उसको सिंगापुर में नौकरी देने की बात कही गई थी। पुनीत जोशी ने ठग के झांसे में आकर उसके खाते में 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है तब उसने पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।