Oct 6, 2021
जय तिवारी | महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू ने भूपेष सरकार पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लकेर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोरोना काल मे गरीबों के सहायता के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो चांवल या गेंहू देने के लिए लाखों क्विंटल अनाज छत्तीसगढ़ सरकार को भेजा गया है। इसके बावजूद गरीबों तक राशन नही पहुंच पाया है।
सेल्समेन ने किया खुलासा
सेल्समेन ने बताया कि सरकारी आदेश है कि सिर्फ अंत्योदय गुलाबी कार्डधारी लोगों को प्रतिव्यक्ति 5 किलो चांवल इस योजना के तहत बोनस के रूप में दिया जा रहा है । बाकी कार्डधारियों को अगर कार्ड में 5 मेम्बर से अधिक होने पर 3 किलोग्राम दिया जा रहा है और जिस कार्ड में 5 से कम दर्ज है उन्हें प्रति कार्ड 5 किलोग्राम चावल बोनस के तौर पर देने का आदेश है ।
जनता को नहीं मिल रहा योजना का लाभ
इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जनता को नही मिल रहा है। कुछ हितग्राहियों को देकर बाकी हितग्राहियों का राशन का बंदरबाट किया गया है।