Loading...
अभी-अभी:

इंदौर रेलवे स्टेशन को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय

image

Nov 11, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में हैट्रिक लगा चुका है और इस बार चौका लगाने की तैयारी कर रहा है। आर्थिक राजधानी का रेलवे स्टेशन भले ही स्वच्छता के मामले में पिछड़ा हो लेकिन अब शहर की गति के साथ कदम ताल मिलाने की कवायद रेलवे प्रबंधन भी कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया है और निर्देश जारी किया है कि रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए। 

यदि कोई कर्मचारी निर्देश की अवहेलना करता नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव कवायद की जा रही है एक तरफ जहां स्टेशन पर जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि लोग इधर-उधर गंदगी ना फैलाएं वहीं दूसरी तरफ अब सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर भी स्टेशन परिसर में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।अधिकारियों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि गंदगी और सिंगल यूज़ प्लास्टिक अब सहन नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी यात्री या रेलवे का कर्मचारी इसका उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।