Loading...
अभी-अभी:

Indore Ujjain New Railway Station: भोपाल रानी कमलापति के बाद अब अल्ट्रा मॉडर्न होंगे उज्जैन-इंदौर के नए रेलवे स्टेशन

image

Feb 24, 2024

भोपाल : मध्यप्रेदश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन कहा जाता है। रानी कमलापति स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी अनेक सुविधाएं हैं। अब इसी तर्ज पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उज्जैन, इंदौर, नागदा, खाचरौद सहित पश्चिम रेल रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशन शामिल हुए हैं इन रेलवे स्टेशन का पीएम  मोदी वर्चुअल भूमि पूजन करने वाले हैं। जिसमें  रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा इसमें सीहोर, शाजापुर, नागदा, खाचरोद, नीमच, मंदसौर और मक्सी रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।

554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को भारतीय रेलवे की लगभग 41000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिसमें देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और 1,500  रेलवे फ्लाईओवर, अंडर ब्रिज शामिल है।

उज्जैन को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन 

गौरतलब है कि उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर उज्जैन में तैयारी तेज हो गई है देश भर से करोड़ो श्रध्दालु यहां पहुंचेंगे ऐसे में यहा करोड़ों की सौगात मिलने जा रही है बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन वैसे भी पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब रेलवे स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उज्जैन रेलवे स्टेशन को करीब 850 करोड़ रुपए से संवारा जाएगा.

उज्जैन रेलवे स्टेशन का ऐसा होगा डिजाइन...  

उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इसके बाद लोगों की श्रद्धा को देखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट के तहत बनने वाली नई इमारत का डिजाइन भी उसी तर्ज पर रखा गया है। डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि भगवान शिव के तीसरे नेत्र से ही आने-जाने वाले यात्री आवागमन करेंगे। इसके अलावा दोनों नेत्रों से भी आगम एवं निर्गम मार्ग बनाए जाएंगे। उज्जैन की पहचान महाकाल मंदिर से है, इसलिए स्टेशन भी उसी थीम पर बनाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु को लगे की वह शिव की नगरी मे आ गए है।

यह सुविधा मिलेगी

उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को अच्छा वातावरण देने के अलावा रेस्टोरेंट, शापिंग माल, रेस्ट हाउस बनाया जाएगा। प्लेटफार्म पर उज्जैन के प्रसिद्ध कंकु-मेहंदी, नमकीन, महाकालेश्वर मंदिर का प्रसाद, दान काउंटर, सुविधा केंद्र, साथ ही भैरवगढ़ प्रिंट के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

इंदौर का नया रेलवे स्टेशन

उज्जैन के साथ ही इंदौर रेलवे स्टेशन पर 950 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ये दौनो स्टेशन भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन से भी अल्ट्रा मॉडर्न होंगे यहां योजना के प्रथम चरण में इंदौर स्टेशन से स्काई वॉक और मेट्रो स्टेशन भी जोड़े जाएंगे. साथ ही अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य एंट्री गेट, प्लेटफॉर्म कवर शेड, वाई-फाई रूफ प्लाजा, एक्जीक्यूटिव लाउंज, सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

ऐसा बनेगा इंदौर का नया रेलवे स्टेशन

इंदौर का नया रेलवे स्टेशन के बिल्ट अप एरिया कि बात करे तो यह 4.56 लाख वर्ग फ़ीट होगा. वर्तमान स्टेशन का बिल्टअप एरिया सिर्फ 50,000 वर्ग फ़ीट है और 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे. इंदौर स्‍टेशन से स्‍काय वॉक और मेट्रो स्‍टेशन को जोड़ा जाएगा. साथ ही पार्क रोड स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। इंदौर में बनने वाला नया रेलवे स्टेशन वर्तमान बिल्डिंग से 10 गुना बड़ा होगा. स्टेशन का भवन यह 7 मंजिला होगा. नए स्टेशन में 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे. रेलवे ने इंदौर के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की झलक जारी की है

एमपी के लिए बजट 

एमपी में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 77 हजार 800 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही है। साल 2024-25 के अंतरिम बजट में प्रदेश के लिए 15 हजार 143 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान किया गया है।

Report By:
Author
Vikas malviya