Loading...
अभी-अभी:

MP: मालदीव , स्विट्जरलैंड जाने के बजाय समिति के सदस्य राज्य का दौरा करे - विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर

image

Sep 4, 2024

 वे अपने राज्य दौरे की रिपोर्ट पेश करेंगे ताकि सरकार वांछित सुधार कर सके. 

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा की विभिन्न समितियों के सदस्यों से कहा कि वे मालदीव और स्विटजरलैंड जैसे विदेशी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बजाय पूरे मध्यप्रदेश का भ्रमण करें और देखें कि विभिन्न सरकारी व्यवस्थाएं ठीक हैं या नहीं. वे अपने प्रदेश भ्रमण की रिपोर्ट पेश करें, ताकि सरकार प्रदेश में और सुधार कर सके. वे मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की नवगठित समितियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे. मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 23 समितियां हैं, जिनमें से दो का गठन होना बाकी है. 

उन्होंने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), आयुष्मान भारत योजना और भारत न्याय संहिता (BNS) के कार्यान्वयन पर विधानसभा समितियों के गठन की आवश्यकता को रेखांकित किया.  इस संबंध में, मानदंड समिति जल्द ही चिंतन के बाद ब्लू प्रिंट पेश करेगी. विभिन्न विधानसभा समितियों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि समितियां सत्ता पक्ष और विपक्ष से ऊपर हैं. 

 उन्होने कहा की समिति के सदस्य समर्पित भाव से अपनी भूमिका निभाएंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि समितियों के पास कोई भी कार्य लंबित न रहे.  उन्होंने समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने का भी आश्वासन दिया है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.