Sep 4, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बीजेपी की सांसद कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी को 6 सितंबर को रिलीज होना था. लेकिन अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब यह मूवी 6 तारीक को रिलीज नहीं होगी.
कोर्ट का कहना है की फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले अगर सिख समाज के लोग इस मूवी पर अपनी राय देना चाहे , तो उनकी बात को सुना जाना चाहिए.
मूवी के साथ याचिकाकर्ता ने फिल्म के ट्रेलर पर भी रोक लगाने की बात कही थी.
इंदौर के गुरु सिंह सभा और जबलपुर सिख संगत की ओर से इस याचिका को दायर किया गया था. जिसमें फिल्म को बैन करने की बात कही थी. पूरे मामले पर कोर्ट में सोमवार और मंगलवार को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान सेंसर बोर्ड ने कहा की फिल्म को अभी सिर्फ ऑनलाइन सर्टिफिकेट सीरियल नंबर ही मिला है. इसके बाद चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने इस मूवी पर फिलहाल रोक लगा दी है.
ट्रेलर के कुछ सीन पर था पूरा विवाद
कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी का ट्रेलर लॉच होता है. ट्रेलर तो चलता रहा लेकिन इसके साथ जूड़ गई कंट्रोवर्सी. ऐसा इसिलिए है क्योंकि इस मूवी के ट्रेलर में कुछ सीन है. जहां पर सिख समाज के लोगों द्वारा कहा जा रहा है ‘वी वांट खालिस्तान , सानू खालिस्तान चाहिए. इसके साथ ही ये भी दिखाया है की 4 सिखो को गोली से भूना जा रहा है.
कोर्ट में लड़कर इसे अनकट रिलीज करुंगी – कंगना
अब पूरे मामले पर कंगना रनौत का कहना है की जो भी हो रहा है उससे वो देश से डिस्पोइंटेड है. कंगना का कहना है की झाड़ के पीछे लड़का-लड़की रोमांस करते है , वही दकियानूसी कहानी हम कब तक बनाते रहेंगे. अगर आज हम इनसे डर गये को कल किसी और से भी डरेंगे.ऐसे तो हम हर चीज़ से डरेंगे. कंगना ने आगे कहा की उन्होने यह मूवी पूरे स्वाभिमान के साथ बनाई है. इसलिए सेंसर बोर्ड कोई चीज़ पॉइंट नहीं कर पा रहा है. मेरी मूवी का अभी सर्टिफिकेट रोका हुआ है. लेकिन मैंने भी अब ठान लिया है की कोर्ट से लड़कर इसे अनकट रिलीज करुंगी. मैं अचानक ये नहीं दिखा सकती कि इंदिरा गांधी अपने घर में अपने आप ही मर गई.