Loading...
अभी-अभी:

तेंदुए ने फैलाई गांव में दहशत, वन विभाग की लापरवाही आई सामने

image

Aug 12, 2018

फतेह सिंह : जबलपुर की पाटन तहसील स्थित जरोंद गांव में जंगल से भटका हुआ तेंदुआ पहुंच गया, जिसे देखते ही गांव में दहशत फैल गई। गांव के लोगों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर नुनसर चौकी का बल पंहुचा जिसने वन विभाग को जानकारी दी। 

तेंदुआ गांव से लगे एक खेत में झाड़ियों के बीच छिप गया जहां वह नजर भी नहीं आ रहा था। हालांकि ग्रामीण उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए थे जिससे वह गांव की ओर न जा सके तो वहीं पाटन एसडीएम भी मौके पर पहुचे और वन अमले को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा इस मामले में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आई है, एक ओर जहां वन विभाग की टीम बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के मौके पर पहुची जिसको लेकर पाटन एसडीएम और वन विभाग की टीम के बीच तीखी नोेंक झोंक हुई।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने गांव के कुछ लोगों के साथ उस स्थान पर जाकर तस्दीक करने का प्रयास किया तो झाड़ियो में छिपे तेंदुए ने वन अमले पर हमला कर दिया इस हमले के बाद तेंदुआ वापस झाड़ियों में जाकर छिप गया, वहीं वन विभाग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर बल एवं पिंजरा भेजने की मांग की लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद भी करीब 5 घंटे तक न तो वन विभाग से कोई पिंजरा आया और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए। इंतजार करते-करते वन विभाग के कर्मचारी भी धीरे-धीरे मौके से गायब हो गए और इसकी परिणति यह हुई कि दिलीप ठाकुर नामक एक युवक नशे में झाड़ियों के पास पहुंच गया, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं रूका और फिर ग्रामीण युवक उसे बचाने के लिए जाल लेकर उसके पीछे-पीछे चल दिए लेकिन दिलीप झाड़ियों के बिल्कुल पास पहुंच गया और हाथ के इशारे से तेंदुए को बुलाने लगा जिस पर तेंदुए ने दिलीप पर हमला कर दिया। 

तेंदुए के हमले में घायल तीसरे युवक के सिर पर पंजा लगने से खून की धार बहने लगी, जिसे बाद में अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उसका इलाज जारी है फ़िलहाल तेंदुआ अभी ग्राम के पास स्थित झाड़ियो में ही मौजूद है जिसको लेकर रहवासी क्षेत्र के लोग काफी दहशत में है क्योंकि इस समय खेतो में धान की रोपाई की जा रही है।