Loading...
अभी-अभी:

भिंड में 330 करोड़ रूपए की सीवर योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

image

Aug 12, 2018

गिर्राज बौहरे : भिंड शहर में तीन सौ तीस करोड़ की लागत से बनने वाली सीवर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। सीवर लाइन का कार्य बेहद ही घटिया किया जा रहा है। सीवर पाइपलाइन के नीचे और ऊपर बेस डाले बिना ही पाइप और फिर सड़क बिछा दी गयी। कंपनी द्वारा डाली गई सीसी रोड 20 दिन में उखड़ कर जर्जर हो गई है। जिम्मेदार अधिकारी घटिया निर्माण को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे है। 

बता दें अमृत योजना के तहत भिण्ड शहर में तीन सौ तीस करोड़ रुपए की लागत का सीवर प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। प्रथम चरण में शहर में नब्बे करोड़ रुपए का सीवर निर्माण का ठेका कंपनी को मिला है। कंपनी द्वारा सीवर का निर्माण बेहद ही घटिया क्वालिटी का किया जा रहा है। आलम यह है कि शहर में जगह जगह सीवर लाईन गड्डों में तब्दील हो रही है। पाइप बिछाने से पहले उनका बेस भी तैयार नहीं किया गया। शिकायतों के बाद गिट्टी डालने खाना पूर्ति कर दी गई। 

सीवर लाइन बिछाने के बाद उसको मिट्टी से ढककर बिना ठोस किये ही सीवर लाइन के ऊपर सीसी रोड बिछा दी गयी। डाली गई सीसी रोड निर्माण के महज दस दिन बाद ही उखड़ गई। मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। इंदिरा गांधी चौराहे पर कंपनी द्वारा बनाई गई सड़क पूरी धसक गई है जिसके चलते कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने हादसा रोकने के लिए धसकी हुई सड़क पर बेरीकेड लगा दिए है।

जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भिण्ड आए थे। मुख्यमंत्री के आगमन के समय उन्हें दिखाने के लिए सड़क का निर्माण आनन फानन में तेजी से घटिया तरीके से किया गया। यह सड़क कोतवाली के सामने कई जगह धसक गई। स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तक 99 प्रतिशत घटिया कार्य हुआ है अगर इसकी जांच कराई जाए तो घटिया निर्माण की सच्चाई सामने आ जाएगी।

घटिया निर्माण को लेकर जब जिला कलेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि अमृत योजना के अंतर्गत अंतर्गत सीवर लाइन का निर्माण लगातार चल रहा है। वर्तमान में बारिश की बजह से काम बंद कर दिया गया है। जो कमी बताई जा रही है उसके लिए सीएमओ व संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखा जाएगा।