Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विवि में जून के अंत में होंगी प्रवेश परिक्षाएं

image

Apr 18, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति द्वारा इस बार विश्वविद्यालय में होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के शहरों में भी इस परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी कर ली है। जिनमें दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर एवं उत्तर प्रदेश के शहर शामिल है यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी एवं इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा। 

शहर के बाहर भी प्रवेश परीक्षा सेंटर बनाए जाने के चलते विश्वविद्यालय प्रबंधन का मानना है कि विश्वविद्यालय में बीते वर्ष शामिल हुए लगभग 5 हजार परीक्षार्थियों की संख्या इसके चलते और अधिक बढ़ेगी जिसके कारण विश्वविद्यालय के अंदर अच्छे परीक्षार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका प्राप्त होगा। वर्तमान में विश्वविद्यालय में 2250 सीट है जिनकी संख्या में भी इजाफा होने की संभावना विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जताई जा रही है। फिलहाल अभी इसकी प्रोसेस शुरू कर दी गई और जून के अंत मे इसकी प्रवेश परीक्षाए कराई जाएगी।