Loading...
अभी-अभी:

ओवरब्रिज निर्माण न होने से ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

image

Apr 18, 2019

शेख आलम : जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है नाराज जनता समस्याओं को लेकर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने में आमादा हैं। धरमजयगढ़ क्षेत्र के कटाई पाली गाँव के आश्रित ग्राम लोटान के लोगों ने आने वाले लोकसभा चुनाव का सामूहिक बहिष्कार करने का ऐलान कर तहसील के मुखिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन सौंपे है।

ग्रामीण कर रहे ओवरब्रिज निर्माण की मांग
लोकतंत्र का आधार जहां जनता स्वतंत्र और निष्पक्ष मत देकर अपना प्रतिनिधि का चयन करता है, वहीँ धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कटाईपाली (सी) के ग्राम लोटान में ग्रामीणों ने रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के समय से ही आवागमन हेतु ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्ष 2017 से करते आ रहे हैं। जिसके लिए कई मर्तबा हड़ताल, काम रोको अभियान, भूख हड़ताल आदि रास्ते अपना कर शासन-प्रशासन तक अपनी मांगो की बात रखी लेकिन शासन के आला अधिकारी हमेशा से इन ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों तक प्रेषित करने की बात कह कर आश्वासन का पुल बांधते रहें हैं।

लंबे समय से रेलवे विभाग ने किया छलावा
ग्रामीणों का कहना है हमें लंबे समय से छलते आ रहे रेलवे विभाग व शासन प्रशासन अब हमारे निस्तारी मार्ग लोटन से डोंगाबौना जो कि हमारे आवागमन का मुख्य मार्ग व मवेशियों का निस्तारण मार्ग है, जहां से जंगल आने जाने में हमें सहूलियत होता है। रेल कॅरिडोर निर्माण ने हमारा निस्तारी का मार्ग हमसे छीन लिया है। हम गाँववासी कट से गए हैं। अगर शासन प्रशासन हमें अनदेखा करती है और हमारी जायज मांग पर ध्यान नहीं देती है तो हम लोकसभा के साथ साथ विधानसभा,और पंचायत चुनाव में अपने मत का उपयोग नहीं करेंगे, हमें शासन से मिल रहे मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं का भी धीरे-धीरे बहिष्कार करेंगे।
आपको बता दें इस ग्राम की कुल आबादी 550 के करीब है, और यहाँ कुल मतदाता 396, हैं ।