Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय में 20 कर्मचारियों की तबादला सूची वायरल

image

May 17, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में 20 कर्मचारियों की तबादला सूची जारी होने से पहले ही लीक हो गई। यह सूची कुछ कर्मचारियों ने व्हाट्सएप पर वायरल भी कर दी थी। आधिकारिक रूप से तबादला सूची जारी होने से पहले ही लीक होने के मामले को विश्वविद्यालय के अफसरों ने गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

विश्वविद्यालय ने की राज्य साइबर सेल में शिकायत
बता दें कि इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय राज्य साइबर सेल में भी शिकायत करने की बात कह रहा है ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके। दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा 20 कर्मचारियों की जिनमें अधीक्षक क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले किए गए थे वह सूची वायरल हो गई यह सूची रजिस्टार ने जारी की थी और कुलपति का अनुमोदन भी इस पर करा लिया गया था।

वायरल हुई सूची
प्रशासन विभाग में यह सूची जारी करने के लिए भेजी गई थी लेकिन सूची जारी होने से पहले ही इसे व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया गया। यह सूची जेयू के लगभग सभी अधिकारी और कर्मचारियों के पास पहुंच गई थी। तबादला सूची जारी होने से पहले वायरल होने के बाद रजिस्ट्रार आई के मंसूरी ने इसकी जांच शुरु करवा दी इस मामले पर विश्वविद्यालय की कुलपति का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी जांच करवाई जा रही है वहीं दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।