Loading...
अभी-अभी:

रायपुर एयरपोर्ट पर देश के पहले कॉमन सर्विस सेंटर की हुई शुरूआत

image

May 17, 2019

ओम शर्मा : रायपुर एयरपोर्ट पर आज डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर(csc) की शुरुआत हुई। बता दें कि इस मौके पर सीएससी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी और एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय मौजूद थे। अब रायपुर एयरपोर्ट देशभर में ऐसा पहला एयरपोर्ट हो गया है जहां कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत हुई है। 

यात्रियों सहित विजिटर्स को मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि इस सर्विस सेंटर में नागरिक सेवाओ पासपोर्ट आवेदन,पैन कार्ड आवेदन,श्रमिक पंजीकरण,सरकार कल्याण योजना आवेदन, खाद्य लाईसेंस, ऑनलाइन बिजली भुगतान और ऑनलाइन पेंशन बीमा सहित 250 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एयरपोर्ट पर इस सेंटर की शुरुआत होने से यात्रियों सहित विजिटर्स को इसका काफी लाभ होगा। 

कॉमन सर्विस सेंटर लगाने का मुख्य उद्देश्य
सेंटर के शुरुआत के मौके पर सीएससी के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि, डिजिटल सेवा सेंटर सारे देश मे लगाते है इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि गांव में जो लोग दूर दूर रहते है वह अपनी घर के पास ही सारी सेवाएं मिल सके। एयरपोर्ट पर कॉमन सर्विस सेंटर लगाने का उद्देश्य था कि एयरपोर्ट पर बहुत लोग आते है जाते है और रहते भी है। उनको सर्विस देने के लिए एयरपोर्ट में लगाने की हमारी प्लानिंग थी।

देश में पहला कॉमन सर्विस सेंटर रायपुर एयरपोर्ट पर
गौरतलब है कि देश में पहला कॉमन सर्विस सेंटर आज रायपुर एयरपोर्ट पर लगाया गया है। रायपुर एयरपोर्ट ने भी हमारी काफी मदद की है।उन्होंने कहा कि यह देशभर के एयरपोर्ट में पहला सेंटर है इसके बाद रांची एयरपोर्ट में सर्विस सेंटर तैयार है इस महीने के अंत में वह भी चालू हो जाएगा। इन दो सेंटर के होने के बाद में भारत सरकार ने कहा है कि इन सेंटर के लगने के बाद बाकी बड़े एयरपोर्ट पर सेंटर लगाना है। इसमें सर्विस बहुत है। किसी को अकाउंट से पैसा निकालना है वो कर सकता है। इसमें एयर टिकट भी बुक हो सकती है। 

डायरेक्टर राकेश सहाय के मुताबिक
वहीं रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने सर्विस सेंटर शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि रायपुर एयरपोर्ट हमेशा नंबर वन रहा है।सीएससी सेंटर खोलने में भी हम नंबर वन हैं। साल में बीस लाख यात्री यहां से आते जाते हैं और 1200 से 1300 लोग यहां काम करते है तो उनके लिए भी यह सेंटर सुविधाजनक होगा। पहले उन्हें दूसरी जगह सेंटर पर जाना पड़ता था। अब वह छोटे काम के लिए इस सेंटर पर आ सकते है। यात्रियों के लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा। जो यात्रियों को रिसीव करने आते है उनके लिए भी यह सर्विस काफी अच्छा होगी।