Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा सीट के समर्थन में बेटे नकुलनाथ के साथ आदिवासियों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

Mar 16, 2019

अनिल डेहारिया : मुख्यमंत्री छिन्दवाड़ा जिले के लोकसभा चुनाव में बेटे नकुलनाथ के समर्थन में आदिवासियों के बीच पहुंचे हैं। क्योंकि जिले की लोकसभा सीट पर नकुल नाथ का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। इसलिए जिले की सभी ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों का वह दौरा कर रहे है।

50 हजार किसानों का कर्जा होगा माफ 
मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत उपरांत उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 22 हजार किसानों का कर्जा माफ किया गया और आगे 50 हजार किसानों का कर्जा माफ होगा। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि तामिया क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जनता के बुनियादी सुविधाओं के लिए बेहद परेशान होना पड़ता था लेकिन छिंदवाड़ा जिले के विकास के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल किया गया है। 

पूर्व की सरकार कर रही भ्रामक प्रचार
15 साल तक मध्य प्रदेश में रही भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस जिले में विकास के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नकुलनाथ के समर्थन में कहा कि जिस तरह आपने मुझे प्यार और विश्वास किया है वैसा ही प्यार बेटे पर भी बनाये रखना। मुख्यमंत्री के पूर्व बेटे नकुलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों का कर्जा माफ किया गया लेकिन पूर्व की सरकार के लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है। 

ग्रामीण अंचलों का किया विकास 
उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से पिता एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के साथ ग्रामीण अंचलों का विकास किया है। यह आगे भी होता रहेगा। आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तिवारी गंगा प्रसाद तिवारी, जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके सहित तामिया पर्वेक्षक जमील खान सहित ग्रामीण क्षेत्र से काफी लोग उपस्थित थे।