Loading...
अभी-अभी:

इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही रेप पीड़ित महिला, बंदूक की नोक पर 2 लोगों ने किया था गैंगरेप

image

Mar 31, 2019

गैंगरेप के दर्द से गुजर रही महिला न्याय पाने के लिए खिमलासा थाने के दर्जनों चक्कर लगा चुकी है। दिसंबर 2018 में बंदूक की नोक पर घर में महिला को अकेला पाकर गैंगरेप किया था लेकिन खिमलासा पुलिस ने आरोपियों पर आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की। महिला ने एसपी कलेक्टर से लेकर आईजी तक गुहार लगाई। मामला मीडिया में आने के बाद सागर एसपी ने एसडीओपी को मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल खिमलासा थानाक्षेत्र अंतर्गत 29 दिसंबर 2018 को एक गांव में महिला को घर में अकेला पाकर बंदूक की नोक पर प्रीतम यादव एवं प्रदीप लोधी ने महिला की अस्मत को तार-तार कर दिया। और धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। डरी सहमी महिला ने परिवार को कुछ नहीं बताया। लेकिन 3 दिन बाद फिर दबंगों ने घर में घुसने की कोशिश की। जिसके बाद महिला ने अपने पति और देवर को पूरे मामले की जानकारी दे दी। 

महिला के पति और देवर ने जब दबंगों के परिजनों से बात करना चाही तो दबंगों के द्वारा महिला के परिजनों से मारपीट की गई। पीड़ित महिला के परिजन जब थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे तो खिमलासा पुलिस ने मारपीट का मामला तो दर्ज कर लिया। लेकिन गैंगरेप का मामला यह कहकर दर्ज करने से मना कर दिया कि यह घटना पुरानी हो चुकी है। तबसे लेकर आज तक महिला न्याय के लिये दर्जनों बार थाने के चक्कर लगा चुकी है यहां तक कलेक्टर एसपी से लेकर एसपी तक मदद की गुहार लगा चुकी है।

आखिर इस पीड़ित महिला को इंसाफ कौन देगा। जिसकी आबरू को तार-तार करने के बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है फिलहाल मामला मीडिया में आने के बाद सागर एसपी अमित सांघी ने खुरई एसडीओपी को मामले के जांच के आदेश दिए हैं।