Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं ने लगाई मस्जिद से मंदिर की दौड़

image

Oct 24, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक दलों के नेताओं ने मंदिर, मस्जिद और गुरूदारें की दौड़ लगाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने लावलश्कर के साथ ग्वालियर में उनके मंदिर पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होनें महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सबरीमाला मंदिर पर स्मृति इरानी और पटाखों को लेकर बीजेपी के द्वारा आ रहे बयानों को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर बोले है कि कानून से बड़ा कोई व्यक्ति हिंदुस्तान में नही है, साथ ही पर्यावरण की रक्षा करना हमारा दयित्व है। 

ऐसे में जब उनकी नरेंद्र सिंह तोमर से जब सबरीमाला मंदिर पर उनका रूख जानना चाहा तो वह कहने लगे कि इस मामले पर आधिकृत लोग बयान दे रहे है, इसलिए मेरी जरूरत नही है। वही आज ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी को जन आशीर्वाद यात्रा का पॉजीटिव रिस्पांस तो मिल रहा है, साथ ही चंबल अंचल में जन आशीर्वाद यात्रा आने से 34 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत अब सुनशिचित हो गयी है। आपको बता दें कि सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा आज ग्वालियर में 3 बजे आ रही है, वह 4 विधानसभा में यात्रा को लेकर जाएंगे। साथ ही लोगों को संबोधित भी करेंगे।