Loading...
अभी-अभी:

बढ़ती दुघर्टनाओं को देखते हुए एसडीओपी ने ली वाहन चालकों की बैठक

image

Dec 17, 2018

अटेर के फ़ूप थाने में नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट की घटना को रोक लगाते हुए एसडीओपी चेतन आर्य ने वाहन चालकों की बैठक ली इस बैठक में ड्राईवरों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि वाहन चलाते वक्त कोई भी शराब के नशे में न चलाए वाहनों को तेजी से न चलाते हुए वाहनों पर रेडियम लगाकर चलाए जिससे सामने आने वाले वाहनों को कोहरे में दूर से दिखाई दे सके।

सवारी वाहनों को भी एसडीओपी ने हिदायत दी कोई भी छमता से अधिक वाहनों में सवारी न बैठाए इसके साथ ही थाना प्रभारी जय सिंह यादव को निर्देशित किया आपने इलाके में जागरूकता अभियान सात दिन तक चलाए जिससे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को समझ आ सके दरअसल यह बैठक  दो दिन पहले गोहद के पास हुई दुघर्टना को देखते हुए पुलिस ने सबक लिया है।