Loading...
अभी-अभी:

मकर संक्रांति : नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण पड़ते ही श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

image

Jan 15, 2020

अरविंद दुबे : मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ नर्मदा तटों पर जमा होने लगी थी। तेज ठण्ड और घने कोहरे के बीच जैसे ही सूरज की पहली किरण पड़ी भक्तों ने पवित्र नर्मदा में डुबकी लगायी और सूर्य देव को जल अर्पित कर सूर्य के उत्तरायण गमन का स्वागत किया। भगवान सूर्य को नमन करने के बाद भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक किया।

सूर्य के उत्तरायण के इस महापर्व मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ के दान का बेहद महत्व है। इसीलिये श्रद्धालुओं ने नर्मदा तट पर पूजन के बाद गरीबों को दान दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। जबलपुर के नर्मदा तटों ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेडाघाट और लम्हेटाघाट में हजारो की तादाद में श्रद्धालू नर्मदा में आस्था की डुबकी के लिये पहुंचे। जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किये हैं। नर्मदा के सभी तटों पर नाव का संचालन बंद रखा गया है। गोताखोर और होमगार्ड़ के जवान स्पीड बोट से नर्मदा में गश्त कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिये चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं। मकर संक्रांति पर नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच जाती है।