Loading...
अभी-अभी:

मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय सुविधा 100% पूरा होने पर ही भवन अधिग्रहण करने की कार्यवाही की जाये : मंत्री डॉ. साधौ

image

Jan 17, 2020

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने निर्देश दिये हैं कि विदिशा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सीय सुविधा शत-प्रतिशत पूरा होने पर ही भवन अधिग्रहण की कार्यवाही की जाये। डॉ. साधौ गुरुवार को विदिशा में अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की सामान्य परिषद की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन कार्यों के रिवाइज स्टीमेट में लागत 90 करोड़ रुपये तक बढ़ाई गई है। इसके बावजूद डीपीआर में पूर्व में अंकित भवनों को विलोपित किया गया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के वाहन पार्किंग प्रबंधन में और अधिक सुधार किये जाने और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी को ग्राउण्ड फ्लोर पर शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिये।

विद्यार्थियों को एम्स की तर्ज पर सुविधाएँ उपलब्ध
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. साधौ ने सबसे पहली स्वीकृत डीपीआर और रिवाइज्ड डीपीआर में मिलान करने के निर्देश दिये। उन्होंने पहली सामान्य सभा की बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिये स्वीकृत पद, लैब निर्माण, चिकित्सीय उपकरण संचालन आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। विधायक शशांक भार्गव ने मेडिकल कॉलेज तक सड़क निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किये जाने की बात कही। भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि विदिशा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को एम्स की तर्ज पर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।

मेडिकल भवन का निरीक्षण
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने निर्माणाधीन चिकित्सा वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई और आवासीय सुविधा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।