Loading...
अभी-अभी:

मंत्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

image

Jan 28, 2020

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने आगर-मालवा जिले की नगर परिषद कानड़ में 9 करोड़ 19 लाख 94 हजार की लागत के तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कानड़ में 7 करोड़ 48 लाख के फिल्टर प्लांट, 82 लाख के नवीन बस स्टैण्ड और 88 लाख 87 हजार के सामुदायिक भवन और नगर सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।

जिला पंचायत भवन और जिम का लोकार्पण

मंत्री सिंह ने आगर-मालवा में जिला पंचायत भवन, एक इंडोर मल्टी जिम और दो आउटडोर मल्टी जिम का लोकार्पण किया। मंत्री सिंह ने कार्यक्रम में लोगों को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।