Sep 3, 2024
मध्यप्रदेश के बड़वानी-खरगोन में लोगो को बड़ी राहत मिली है. अब यहां पर रेलवे लाइन को मंजूर कर लिया गया है. ये जगह प्रदेश की ऐसी जगह थी जहां पर आज़ादी के बाद से ही रेलवे लाइन नहीं थी. यहां के लोगो को पहले खंडवा या फिर इंदौर तक का सफर बस से करना होता था. इसके बाद ही लोगो को ट्रेन मिलती थी. बड़वानी इंदौर मनमाड़ रेल मार्ग को जैसे ही मंजूरी मिली , यहां के लोगो ने आतिशबाजी करके इस फैसले का स्वागत किया.
इंदौर-मनमाड़ रेल मार्ग को लेकर पिछले कई वक्त से लगातार मांग हो रही थी. आज इंदौर मनमाड़ मार्ग को जैसे ही मंजूरी मिलने की खबर लोगो तक पहुंची तो लोगो का उत्साह भी देखने लायक था. खरगोन-बड़वानी दोनो जिले है. इन दोनो जिलों में ही रेलवे ट्रेक नहीं था. लेकिन , अब रेलवे मार्ग को मंजूरी मिलने के बाद यहां पर भी रेलवे की कनेक्टिविटी लोगो को मिलने लगेगी. इस बात की जानकारी देते हुए खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात माना है.
जानकारी के मुताबिक . यह पूरा प्रोजेक्ट 18,036 करोड़ का होगा. यह रेलवे मार्ग 309 किमी का होगा. यह प्रोजेक्ट 2028-29 तक पूरा हो जायेगा. इस योजना के तहत अब लगभग 30 नये स्टेशन भी बनेंगे. इस प्रोजेक्ट से सीधे-सीधे 30 लाख लोगो को फायदा होता दिखेगा.