Loading...
अभी-अभी:

MP : सभी सरकारी दफ्तरों में 2025 के आखिर तक सोलर पावर प्लांट लगेंगे

image

Oct 24, 2024

ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया की मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भवनों में 2025 के आखिर तक तक सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे. राज्य का लक्ष्य 20,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करना है, जबकि वर्तमान उत्पादन क्षमता 7,000 मेगावाट है. 

 Bhopal :  ऊर्जा विभाग ने 2025 के आखिर तक सभी सरकारी भवनों में सोलर रूफटॉप लगाने का फैसला किया है. यह पहल RESCO (Renewable Energy Service Company) परियोजना के तहत की जाएगी. 

 ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन सोलर रूफटॉप्स से उत्पन्न होने वाली बिजली, जो बिना किसी लागत के स्थापित की जाएगी, सरकारी संस्थानों में वर्तमान में उपयोग की जा रही बिजली से सस्ती होगी.  राज्य का लक्ष्य 20,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन करना है, जबकि वर्तमान उत्पादन क्षमता 7,000 मेगावाट है. 

मंत्री ने कहा कि पिछले बारह सालों में राज्य ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास किया है.  अभी, नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 7,000 मेगावाट है, जबकि 2012 में यह 500 मेगावाट से कम थी. “हमारा लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 20,000 मेगावाट बढ़ाना है”. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 21 अक्टूबर को धार और सागर जिलों में 300 मेगावाट के दो सोलर पार्क बनाये जाने की स्वीकृति दी गई है, ताकि नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयासों को और बढ़ावा मिल सके. 

Report By:
Devashish Upadhyay.