Loading...
अभी-अभी:

महाराष्ट्र की 'हॉट सीट', जहां से तीनों सेनाओं ने उतारे हैं उम्मीदवार, किसका पलड़ा भारी?

image

Oct 24, 2024

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी जारी है. सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट बांटे जा रहे हैं. इसी बीच राज्य में एक सीट ऐसी भी है जहां तीन ताकतें शिव सेना (शिंदे गुट), शिव सेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आमने-सामने हैं.  मध्य मुंबई की माहिम सीट जहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को मैदान में उतारा गया है. 

माहिम विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होगा

अमित ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले तीसरे व्यक्ति होंगे. उनके पिता, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कभी चुनाव नहीं लड़ा. अमित ठाकरे के नाम की घोषणा होते ही माहिम विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय लड़ाई होगी. माहिम विधानसभा सीट से मनसे को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, मौजूदा विधायक सदा सरवणकर और शिवसेना (उद्धव समूह) के महेश सावंत से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. 

राज ठाकरे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था

शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और अमित के चचेरे भाई आदित्य ठाकरे ने 2019 के विधानसभा चुनाव में माहिम से सटी वर्ली सीट जीती थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2020 में उद्धव ठाकरे खुद विधान परिषद के लिए चुने गए. शिव सेना (उद्धव गुट) और शिव सेना (शिंदे गुट) दोनों ने अमित ठाकरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि राज ठाकरे ने 2019 के चुनावों के दौरान बिना शर्त आदित्य ठाकरे का समर्थन किया था. 

जनता तय करेगी भविष्य: अमित ठाकरे

चुनाव को लेकर अमित ठाकरे ने कहा, 'मुझे विपक्ष की चिंता नहीं है क्योंकि मेरे पिता राज ठाकरे ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया और जनता उनकी किस्मत का फैसला करेगी. 'कोई भी अकेले चुनाव नहीं लड़ सकता, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.' इसके अलावा मनसे के वरिष्ठ नेता और सेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बाला नंदगांवकर ने कहा, 'राज ठाकरे बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं. आज की राजनीति में ऐसे लोग नहीं हैं. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और हमने अपना फैसला ले लिया है, अब जनता को फैसला करने दीजिए.'

माहिम शिवसेना (उद्धव गुट) का गढ़ है'

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद और नेता संजय राउत ने स्पष्ट किया कि दादर-माहिम सीट शिवसेना का गढ़ रही है. इसलिए इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का सवाल ही नहीं उठता.

Report By:
Devashish Upadhyay.