Loading...
अभी-अभी:

MP : हर घर तिरंगा: कैलाश विजयवर्गीय को छोड़कर सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में झंडा फहराएंगे

image

Aug 14, 2024

राकेश सिंह के पैर में चोट लगने के कारण वे इस कार्यक्रम से दूर रहेंगे. विजय शाह का नाम भी सूची में नहीं है. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिलों में ध्वजारोहण करने वाले प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने मंत्रियों को जिले आवंटित करने के तुरंत बाद सूची जारी कर दी. इस बार मंत्री अपने आवंटित जिलों में ध्वजारोहण करेंगे. मुख्यमंत्री पहले भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे.  लेकिन कैलाश विजयवर्गीय अकेले मंत्री हैं जो अपने गृह जिले इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे. विजयवर्गीय के अलावा बाकी सभी अपने आवंटित जिलों में ध्वजारोहण करेंगे. राकेश सिंह के पैर में चोट लगने के कारण वे कार्यक्रम से दूर रहेंगे. विजय शाह का नाम भी सूची में नहीं है. 

ध्वजारोहण करने वाले मंत्री हैं: जगदीश देवड़ा (जबलपुर), राजेंद्र शुक्ल (सागर), प्रह्लाद पटेल (रीवा), करण सिंह वर्मा (सिवनी), उदय प्रगप सिंह (कटनी), संपतिया उइके (सिंगरौली), तुलसीराम सिलावट (ग्वालियर) ), रामनिवास रावत (दमोह), ऐदल सिंह कंसाना (दतिया), निर्मला भूरिया (मंदसौर), गोविंद सिंह राजपूत (गुना), विश्वाश सारंग (हरदा), नारायण सिंह कुशवाह (शाजापुर), नागर सिंह चौहान (आगर), प्रधुम्न सिंह तोमर (शिवपुरी), राकेश शुक्ला (अशोकनगर), चैतन्य कश्यप (राजगढ़), इंदर सिंह परमार (बड़वानी), कृष्णा गौर (सीहोर), धर्मेंद्र लोधी (खंडवा), दिलीप जयसवाल (सीधी), गौतम टेटवाल (उज्जैन), लाखन पटेल (विदिशा), नारायण सिंह पवार (रायसेन), नरेंद्र पटेल (बैतूल), प्रतिमा बागरी (डिंडोरी), दिलीप अहिरवार (अनूपपुर) और राधा सिंह (मैहर). 

Report By:
Devashish Upadhyay.