Loading...
अभी-अभी:

MP: ख्वाब ही बना रह गाया प्रदेश के बीजेपी नेताओं का राज्यसभा जाना , जॉर्ज कुरियन के नाम के ऐलान के बाद एक बार फिर बीजेपी ने सब को चौंका दिया

image

Aug 22, 2024

मध्यप्रदेश में राज्यसभा के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है औऱ एक बार फिर से सब को चौका दिया है. ऐसा माना जा रहा था की बीजेपी मध्यप्रदेश से ही किसी नेता को राज्यसभा में भेजेगी. लेकिन , जब नाम का ऐलान हुआ तब सब के साथ अगर कोई सबसे ज्यादा चौंका तो वो थे खुद मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता. ऐसा इसिलिए कहा जा रहा है क्योंकि पहले जो खबरे सामने आ रही थी उनमें कभी गुना के पूर्व सांसद केपी यादव का नाम राज्यसभा के लिए आगे बताया जाता था तो कभी प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी सामने आता रहता था तो कभी बीजेपी के वरिष्ट नेता जयभान सिंह पवैया का नाम भी कयासों के बजार में खूब चला.  लेकिन , एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व ने वहीं कर के दिखाया जिस के लिए वो जाने जाते है. और वो है अपने निर्णय से सब को चौंका देना. मध्यप्रदेश के किसी नेता को राज्यसभा ना भेजते हुए बीजेपी ने केरल से आने वाले बीजेपी नेता औऱ मोदी सरकार में राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बना दिया. अब जब इस राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस कोई उम्मीदवार ही नहीं खड़ा करने वाली है तो जॉर्ज का राज्यसभा में जाना तय हो गया है.

 

कांग्रेस क्यों नही उतार रहीं उम्मीदवार

मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास संख्या बल नहीं है. जिस वजह से राज्यसभा को लेकर वो कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पा रही है. बीजेपी के पास प्रदेश विधानसभा में अच्छा खासा बहुमत है जिस कारण से बीजेपी किसी को भी प्रदेश से राज्यसभा के लिए भेज सकती है.

 

के पी यादव का क्या होगा ? 

2019 में गुना से चुनाव जीतने के बाद के पी यादव चर्चा में आ गये थे. उन्होने गुना से उस वक्त के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज को चुनाव हरा दिया था. लेकिन फिर सियायत की तस्वीर बदली और सिंधिया बीजेपी में आ गये. उनके बीजेपी में आने के बाद साल 2023 के चुनावों में बीजेपी ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बना दिया. इस बार सिंधिया ने शानदार जीत भी दर्ज कर ली. सिंधिया को गुना से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद से एक तरह से तय माना जा रहा था की बीजेपी के पी यादव का ध्यान रखते हुए उन्हे राज्यसभा भेजने वाली है. गुना की एक सभा में जब गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे तब उन्होने कहा थी की के पी यादव का पूरा ध्यान वो रखेंगे. उनके इस बयान के बाद से भी इस चर्चा को तेज़ी मिलने लगी कि अब को के पी यादव की राज्यसभा पक्की है. लेकिन , फिलहाल तो ऐसा कुछ होता दिखा नहीं और मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं का राज्यसभा में जाने का ख्वाब फिलहाल ख्वाब ही बना रह गया.

Report By:
Devashish Upadhyay.