Loading...
अभी-अभी:

MP : 'मैंने 15 वोट डाले'..सांसद के सामने बीजेपी कार्यकार्ता आपस में भिड़ गये , पूरे प्रदेश में हो रही वायरल वीडियो की चर्चा

image

Aug 31, 2024

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा में सागर सांसद लता वानखेड़े का दौरा था. सिरोंज विधानसभा सागर लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिस लिहाज से लता वानखेड़े सिरोंज-लटेरी क्षेत्र की सांसद भी है. सांसद महोदय अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आई थी. लेकिन , यहां जो हुआ अब उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.

 

क्या मामला है ? 

जब सागर सांसद लटेरी पहुंची तो बीजेपी के कुछ कार्यकार्ता उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. कार्यकार्ताओं को खड़ा देख सासंद भी अपनी गाड़ी से उतरती है औऱ सबका स्वागत स्वीकार करती है. लेकिन , यह कार्यकर्ता अपने मन में कुछ और ही लिए हुए थे. स्वागत के बाद बीजेपी नेताओं का एक गुट सांसद से इस बात की शिकायत करने लगा की उन्हे सांसद के लोकसभा क्षेत्र में दौरे की कोई जानकारी नहीं दी गई. सोशल मीडिया के माध्यम से ही उन्हे जानकारी मिली है. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सांसद से शिकायत की. शिकायत करने के बाद वहां पर मौजूद बीजेपी कार्यकार्ताओं का दूसरा गुट भी सुपर एक्टिव हो गया और फिर दोनो सांसद के सामने ही आपस में भीड़ गये.

 

हमने फर्जी वोट डाले – बीजेपी कार्यकर्ता

जब बीजेपी के दो गुट आपस में भीड़ रहे थे तब सब अपना-अपना योगदान भी पार्टी के लिए गिनाने लगे. एक उत्साही कार्यकार्ता ने तो यह तक कह दिया की हमने तो 15 वोट भी डाले है. इस बीच एक कार्यकर्ता ने कहा की हमने चुनावों में कांग्रेस के एजेंट ही नहीं बनने दिये थे.

 

वीडियो बना , और अब भयंकर वायरल

जब सांसद लता वानखेड़े के सामने यह सब हो रहा था तब इसको रिकॉर्ड भी किया जा रहा था. अब पूरे घटनाक्रम का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कांग्रेस इस वीडियो के साथ अब बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है की बीजेपी के नेताओं ने फर्जी वोट डालने की बात को कबूल किया है. जिस कारण से अब इस मामले पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और इन नेताओं पर कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए.

 

 

Report By:
Devashish Upadhyay.