Loading...
अभी-अभी:

MP NEWS: बारिश और ओले से गेहूं की 80 फीसदी तैयार फसल को हुआ नुकसान

image

Feb 28, 2024

MADHYAPRADESH: मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे, सीहोर में आधे घंटे में करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई है, ओले और बारिश से खेतों में 80% पककर तैयार गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वहीं शरबती गेहूं पर इसका असर नहीं हुआ है। अभी यह फसल हरी है, जो पकी नहीं है।

रायसेन जिले में बारिश से पहले ओले भी गिरे, तेज हवा और बारिश की वजह से कई जगह गेहूं की फसल आड़ी भी हो गई है जानकारी के मुताबिक इस समय चना, मसूर और तैवड़ा की फसल पकने की स्थिति में है।

विदिशा जिलें के ग्यारसपुर क्षेत्र के कई गांवों में करीब आधे घंटे तक बारिश और ओले गिरे वहीं छतरपुर में 40% नुकसान हुआ है, शिवपुरी के करैरा, पिछोर, पोहरी और कोलारस तहसील में गेहूं, सरसों की फसलें खेतों में आड़ी बिछ गईं, किसानों का दावा है कि 20-30% तक नुकसान हुआ है|

Report By:
BUSHRA SIDDIQUEE