Loading...
अभी-अभी:

MP NEWS: 102 ड्रोन दीदियां भोपाल में उड़ाएंगी ड्रोन

image

Feb 28, 2024

BHOPAL: पीएम मोदी की पहल 'ड्रोन दीदी' के तहत प्रशिक्षित 102 ग्रामीण महिलाएं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर भोपाल में ड्रोन उड़ाकर क्षमता का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 89 मध्यप्रदेश की और बाकी महाराष्ट्र की होंगी। पीएम ने हाल के मन की बात एपिसोड में इन योजना का जिक्र किया था और कई राज्यों की ड्रोन दीदियों से बात भी की थी।मध्यप्रदेश की 89 ग्रामीण महिलाओं को NFL, इफको, पारादीप फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, ITC आदि ने DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) से ट्रेनिंग दिलाई है।

ट्रेनिंग इंदौर, ग्वालियर समेत कुछ प्रदेश के बाहर के शहरों में भी हुई है। पीएम 8 मार्च को ड्रोन दीदियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। अभी 8 मार्च के कार्यक्रम के लिए भोपाल में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च सेंटर, फंदा का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। कार्यक्रम की गाइडलाइन के मुताबिक कार्यक्रम स्थल 15 हेक्टेयर का होना चाहिए और हवाई क्षेत्र में कोई अवरोध, बिजली के तार, खम्भे, पेड़ आदि नहीं होना चाहिए। 8 मार्च को मप्र, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक सहित 10 प्रदेशों में 1092 ड्रोन दीदियों का कार्यक्रम प्रस्तावित है|

Report By:
BUSHRA SIDDIQUEE