Loading...
अभी-अभी:

MP : बीना को जिला बनाने के मामले में बीजेपी के ही दो नेता आमने-सामने , क्या बीना जिला बनेगा ?

image

Sep 4, 2024

निर्मला सप्रे , लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई थी. हांलाकि , उन्होने अभी तक अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. निर्मला सप्रे बीना को जिला बनाने को लेकर लगातार बात कर रही है. जानकारी की माने तो इसी शर्त पर निर्मला सप्रे ने बीजेपी को ज्वाइन किया था.

 मुख्यमंत्री के बीना दौरे के दौरान माना जा रहा था की वो बीना को जिला घोषित कर देंगे. लेकिन अब ये मामला इसिलिए फंस गया है क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता , पूर्व मंत्री और खुरई से विधायक भूपेंद्र सिंह ने इसका विरोध कर दिया है. ऐसा इसिलिए है क्योंकि भूपेंद्र सिंह चाहते है की उनका क्षेत्र खुरई जिला बने. लेकिन अगर बीना जिला बनता है तो फिर खुरई भी बीना जिले का हिस्सा होगा.

बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया

 सोमवार को मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. चूंकि सत्ताधारी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे के विरोधी हैं, इसलिए इस मुद्दे का समाधान नहीं हो सका.  सरकार के सूत्रों के अनुसार जिलों के सीमांकन के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा.

ऐसे में आयोग के गठन और उसकी रिपोर्ट आने तक किसी भी नए जिले के गठन पर फैसला टाला जा सकता है. आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अब मुख्यमंत्री मोहन यादव कोई फैसला लेंगे.

 चूंकि अब तक बीना को अलग जिला नहीं बनाया गया है, इसलिए कांग्रेस से बीजेपी में आई निर्मला सप्रे भी उपचुनाव को लेकर चिंतित है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.