Loading...
अभी-अभी:

MP : उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में 6 महीने के अंदर 1.66 करोड़ की आय हुई

image

Sep 6, 2024

अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक श्री मंगलनाथ मंदिर , उज्जैन  में देश-विदेश से आए सभी यजमानों का भात पूजन और अन्य पूजा-अर्चना विधिवत संपन्न कराई जाती है.

 मंगलनाथ मंदिर को भात पूजन और अन्य पूजाओं से शासकीय रसीदों एवं दान पेटियों से छह माह में 1,66,92,808 रुपए की आय प्राप्त हुई है.  अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक श्री मंगलनाथ मंदिर में देश-विदेश से आने वाले सभी यजमानों का भात पूजन एवं अन्य पूजाएं मंदिर के विद्वान आचार्यों/पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान से विधिवत संपन्न कराई जाती है.  इस दौरान मंगलनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा भक्तों के लिए सभी इंतज़ाम किये जाते है.  बाकी की अन्य व्यवस्था कलेक्टर के नेतृत्व में पूरी होती है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.