Loading...
अभी-अभी:

अगर गाडी को किया बाहर पार्क, तो देना पडेगा 25000 जुर्माना।

image

Feb 13, 2018


ग्वालियर। ग्वालियर में अब उन लोगों की खैर नहीं है जो अपने कंडम वाहनों को घर के बाहर सड़क पर पार्क कर देते हैं, इस तरह के वाहन मालिकों पर नगर निगम द्वारा 25 हजार रुपए की जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा सड़क पर खड़े वाहन को उठा कर जप्त कर लिया जाएगा। यह सभी कवायद शहर में सड़क के किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों से होने वाली यातायात असुविधा को लेकर की जा रही है।

ग्वालियर नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी  रैकिंग प्राप्त करने और लोगों का विश्वास जीतने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा अब उन वाहनो को जप्त करने का काम शुरू कर दिया है जिसको उनके स्वामी खबर होने पर या घर मे जगह न होने पर सडक के किनारे पार्क कर देते है, माना जाता है कि इस तरह से सडक पर कंडम वाहन रख छोडने से यातायात व्यवस्था पर प्रभाव पडता है लिहाजा निगम अमले ने इस तरह के वाहनो को उठाकर जप्त करना शुरु कर दिया। अभी तक नगर निगम द्वारा 50 से अधिक कंडम कार, बस और एंबुलेंस को उठवाकर मुरार स्थित लाल टिपारा में संचालित गौशाला के परिसर में पहुंचा चुका है,खास बात यह है कि अगर इन वाहनो के स्वामी अगर अपने वाहन को निगम से वापस लेने के लिए पहुंचेगे तो उनको 25 हजार रुपए की जुर्माना राशी भरना पडेगी।

इतना ही नही नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि उन लोगो के खिलाफ कार्यवाही शुरु होने जा रहा है जो सार्वजनिक पार्क या ग्राउंड मे रात के समय अपने वाहन को पार्क कर देते है और सुबह होते ही उनको उठाकर ले जाते है अधिकतर बस संचालक इस तरह से अपनी बसो को पार्क कर देते है जिसको लेकर उनसे भी जुर्माना बसूला जाएगा।

नगर निगम द्वारा शहर को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए रोज नित नित नए प्रयोग किए जाते है लेकिन देखना यह होगा कि उनके द्वारा शुरु किए जाने वाला यह प्रयोग कितना सफल होता है।