Loading...
अभी-अभी:

नीमच : लॉक डाउन में हुई अनोखी शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन

image

May 19, 2020

विकास राव शिंदे : देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप है, ऐसे में शहर में होने वाली कई शादी समारोह स्‍थगित भी हो गए है, लेकिन लॉक डाउन के बीच ही नियमों को ध्‍यान में रखते हुए शहर के पुरोहित परिवार में शादी समारोह का आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ है। 

शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
दरअसल शहर के स्‍टेशन रोड निवासी कांतीलाल पुरोहित की बेटी नंदिनी पुरोहित का विवाह रतलाम निवासी परिक्षीत से होना था, ऐसें में शादी का शुभ मुहूर्त भी 18 मई  का निकला था, जिसके बाद आनें वालें दो सालों तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं था, ऐसे में दुल्‍हा-दुल्‍हन के परिजनों ने सोमवार के ही दिन विवाह की रस्‍म को पूरा करनें का निर्णय लिया। बस फिर क्‍या था, दुल्‍हे आयुष्‍मान परिक्षीत सोमवार सुबह रतलाम से परमिशन लेकर नीमच पहुंचे, जिसके बाद दुल्‍हन नंदिनी के घर में ही सात फेरों की रस्‍म को पूरा किया गया।

विवा​ह के दौरान महज 10 लोग रहे मौजूद
बता दें कि इस दौरान वर और वधु की और से महज 10 लोग ही विवाह के दौरान मौजूद रहें। इसके साथ ही घर में मौजूद सभी लोगों ने सोंशल डिस्‍टेंसिंग के साथ अन्‍य नियमों का भी पालन किया है। साथ ही जो रिश्‍तेदार शादी समारोह में मौजूद नहीं थे, उन्‍होंने वीडियोंकॉल के जरिए इस विवाह की रस्‍म को देखा, साथ ही दुल्‍हा-दुल्‍हन ने भी मास्‍क पहनकर सात फेरे लिए है।