Loading...
अभी-अभी:

पुलिया क्षतिग्रस्त, नगरपालिका ने लगाई पुलिया के दोनों तरफ दीवार, अब नाले से होकर जा रहे लोग

image

Oct 6, 2021

एसएस कछवाहा । नीमच स्थित शहाबुद्दीन सड़क पर आने वाली पुलिया अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है। बता दें कि, पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों के आवागमन का रास्ता बंद हो गया है और उन्हें पुलिया के नीचे के नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है। पुलिया की दूसरी तरफ तीन से चार कॉलोनियां लगती है और उनका आने जाने का एकमात्र रास्ता यही है। बारिश होने के बाद पुलिया जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं नगर पालिका ने इस ओर ध्यान तो दिया पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। पुलिया के दोनों तरफ दीवाल लगाकर उसे बंद कर दिया गया। स्थिति यह है कि कॉलोनी के लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया के नीचे गंदे पानी में से होकर जाना पड़ता है। 

नाले के गंदे पानी से होकर गुजर रहे ग्रामीण
राहगीरों का कहना है कि जान जोखिम में डालकर नाले के गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है। प्रशासन ने कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया और पुलिया पर दीवार बनाकर बंद कर दिया। 

नगरपालिका सीएमओ का क्या है कहना ?
नगरपालिका सीएमओ सीपी राय का कहना है कि यह पुलिया काफी लंबे समय पहले बनी हुई थी और बारिश में क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद करा दी गई है जिससे कोई जनहानि न हो। हमारे द्वारा इसका टेंडर भी निकाल लिया गया है और इस माह के अंत तक नवीन पुलिया का कार्य शुरू हो जाएगा। तब तक हम राहगीरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करा देंगे।