Loading...
अभी-अभी:

प्रेमी की खंभे से बांधकर जमकर धुनाई, साथ में आशिक के साथी भी पिटे...

image

Oct 29, 2019

अमित निगम : रतलाम जिले के नामली थाना अंतर्गत एक आशिक की जमकर धुनाई का मामला सामने आया है। आशिक के साथ आए उसके दो साथियों को भी ग्रामीणों के द्वारा खंभे से बांधकर पीटा गया है। पिटाई में महिला पुरुष दोनों ने तीनों साथियों को जमकर पीटा है जिसका वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रेम प्रसंग का मामला रफा-दफा
पूरे मामले के अनुसार ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 6 माह पूर्व एक युवती एक युवक के साथ अपनी स्वेच्छा से चली गई थी। कुछ समय पश्चात वह युवती मिल गई थी तथा प्रेम प्रसंग का मामला रफा-दफा हो गया था। इसके पश्चात युवती नामली में अपने रिश्तेदारों के यहां रही थी। तभी कल युवती को भगा ले जाने वाला उसका आशिक उसके नामली स्थित परिजनों के घर के आस-पास दिखा उसके साथ उसके 2 साथी भी थे।

ग्रामीणों ने युवकों को खंभे से बांधकर पीटा..
युवती के परिजनों को शंका होने पर किया वापस कुछ करने आया है। उन्होंने युवक को उसके साथियों के साथ पकड़ लिया। पकड़ने के पश्चात उसे खंभे से बांध दिया तथा उसकी जमकर धुनाई करी। युवक के साथ आए दो अन्य साथी भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हो गए तथा ग्रामीणों के द्वारा उनको भी खंभे से बांधकर पीटा गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड तथा पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को छुड़वाया पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।