Loading...
अभी-अभी:

गुंडागर्दी और फायरिंग करने वाले चार युवकों में से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

image

Apr 15, 2019

सुनील वर्मा : ग्वालियर में स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर हुआ है। सड़क पर गुंडागर्दी और फायरिंग करने वाले चार युवकों में से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं पकड़े गए दोनो युवक एक रेलवे की नौकरी करता है तो वही दूसरा बीजेपी का कार्यकर्ता है। गुंडागर्दी और फायरिंग करते इन युवकों ने अपना खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था और इस खबर को स्वराज एक्सप्रेस के द्वारा प्रमुखता से दिखाई जाने पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया था। वही पुलिस अब आरोपियो से पूछताछ में जुट गई है।

गुंडागर्दी का वीडियो वायरल 
दअरसल रविवार की सुबह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शहर में गुंडागर्दी वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सकते में आ गई। आचार संहिता में चार गुंडे खुलेआम गोलियां चलाते हुए देख रहे थे सरेआम गुंडागर्दी करने वाला हरीश किरार, दीपू किरार, विकास शर्मा और लाला चौहान थे। यह चारों लोग रविवार की रात नशे में तफरी करने निकले थे और नशा करने के लिए बीयर खरीदी। जिसके बाद दो बाइक पर बैठकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया टेरर दिखाने के लिए चारों चलती बाइक पर सरेआम बीयर को गटकते हुए घूमते रहे जिसके बाद अवैध हथियार से फायरिंग भी की। वही सुरूर में बिक्कू उर्फ विकास शर्मा ने अपने मोबाइल से इस गुंडागर्दी का वीडियो बनाया इनमें बदमाश सरेआम गोलियां चलाने की धमकी देते रहे थे और फायरिंग की। वहीं बदमाशों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जब वायरल वीडियो को स्वराज एक्सप्रेस के द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाया गया तो पुलिस में इस खबर पर मामले को संज्ञान में लिया और इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पड़ाव थाना पुलिस को आदेशित किया। 

पुलिस ने दोनो बदमाशों को किया गिरफ्तार
बता दें कि जिसके बाद 24 घंटे के अंदर दो बदमाश हरीश किरार और बिक्कू शर्मा को पकड़ लिया। जब पुलिस ने इन से पूछताछ की तो हरीश ने बताया कि बाहर रेलवे में हेल्पर के रूप में पदस्थ है और रेलवे कॉलोनी में रहता है वही दीपू किरार घास मंडी में रहता है। वहीं पुलिस ने बदमाशों से गुंडागर्दी में फायरिंग करते हुए हथियार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके दो साथी लाला चौहान और विक्कू उर्फ विकास शर्मा की तलाश शुरू कर दी है।