Loading...
अभी-अभी:

हेमंत कटारे मामलाः कोर्ट में डायरियां प्रस्तुत, निर्णय के बाद होगी कार्रवाई

image

Mar 1, 2018

भोपाल। जर्नलिज्म की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी विधायक हेमंत कटारे की अर्जियों पर बुधवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की थी, जिसमें कोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को केस डायरी पेश करने के निर्देश दिए थे।

केस से जुड़े तथ्य और डायरी कर दी हैं प्रस्तुत...

जस्टिस राजीव कुमार दुबे की एकलपीठ ने हेमंत कटारे के अधिवक्ता को याचिका की एक कॉपी पीड़ित छात्रा के वकील को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए थे,जिसको लेकर दक्षिण भोपाल एसपी और एसआईटी चीफ राहुल कुमार का कहना है, कि मामले को लेकर हेमंत कटारे की याचिका पर सुनवाई करते हुए केस से जुड़े तथ्य और डायरी पेश करने का आदेश दिया था, जिसको देखते हुए केस की तीनों डायरी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दी गई हैं।अब मामले पर कोर्ट क्या निर्णय लेती है, यह देखने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि हेमंत कटारे ने हाईकोर्ट में दो अर्जियां पेश कर उनके खिलाफ महिला थाना और स्टेशन बजरिया थानों में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की है। अर्जियों में राज्य सरकार और छात्रा तथा उसकी मां को पक्षकार बनाया गया है।

कटारे और विक्रमजीत हैं फरार....

विधायक ने छात्रा और उसके साथी विक्रमजीत सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था, इसके बाद छात्रा की शिकायत पर महिला थाने में हेमंत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। इसी बीच छात्रा की मां ने भी कटारे के खिलाफ बजरिया पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। इस मामले में अब तक फरार चल रहे कटारे और विक्रमजीत सिंह के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।