Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज

image

May 19, 2020

अमित निगम : रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं क्वॉरेंटाइन का नियम पालन नहीं करने पर नामली थाने पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजेश भरावा विगत कुछ दिन पूर्व अपने कुछ साथियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने भोपाल गए थे। भोपाल रेड जोन में आता है। 

राजेश भरावा को किया होम क्वारेंटाइन
बता दें कि, भोपाल से आने के पश्चात राजेश भरावा को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। परंतु अपनी राजनीतिक लालसा के चलते राजेश भरावा पूरे नियम कायदे कानून ताक पर रख कर कल अपने कुछ साथियों के साथ पुनः गेहूं उपार्जन केंद्र पहुंच गए और वहां पर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उसके पश्चात सोशल मीडिया पर मामला आने पर राजेश भरावा के खिलाफ नामली थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है जिसको स्वयं तहसीलदार के द्वारा दर्ज कराया गया है।

घर के बाहर चस्पा किया सूचना पत्र
राजेश भरावा का कहना है कि उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। इसकी जानकारी नहीं थी जबकि उनके होम क्वॉरेंटाइन को लेकर सूचना पत्र भी उनके घर के बाहर चस्पा किया गया था और जिस तहसीलदार को ज्ञापन देने गए थे उसी तहसीलदार ने यह कार्रवाई की थी। उल्लेखनीय के रतलाम के आलोट विधायक अभी होम क्वॉरेंटाइन है। इसके अलावा रतलाम ग्रामीण के भाजपा विधायक भी भोपाल जाने के कारण होम क्वॉरेंटाइन है।