Loading...
अभी-अभी:

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 : MP को मिला 8 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

image

Aug 29, 2024

ग्वालियर में बुधवार को आयोजित क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में विभिन्न उद्योगपतियों से 8,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है. इनसे कुल 35,000 रोजगार सृजित होने की उम्मीद है. अडानी समूह के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने गुना और शिवपुरी में दो नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. अडानी समूह शिवपुरी में रक्षा क्षेत्र में 2,500 करोड़ रुपए और गुना में सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई तथा बदरवास में जैकेट निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. 

सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने औद्योगिक क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए कुछ घोषणाएं की. एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर के अंतर्गत चार नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे. इनमें ग्वालियर जिले का मोहना, शिवपुरी जिले का गुरावल, गुना जिले का चेनपुरा और मुरैना जिले का मवई शामिल है. ग्वालियर जिले में बड़ा निजी अस्पताल बनाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने मुरैना के औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर में पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की। मुरैना जिले के औद्योगिक क्षेत्र बामोर में फायर स्टेशन बनाया जाएगा. 

इस सम्मेलन में 4000 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया था.  कनाडा, नीदरलैंड, टोगो, जाम्बिया, मैक्सिको से संबंधित कम से कम अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया है. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अडानी ग्रुप, रिलायंस ग्रुप, एलिक्सिर इंडस्ट्रीज, एजीआई ग्लास पैक, ब्रिटानिया जैसे समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के साथ एक-एक बैठक की. कुल छह क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए गए. तीन गोलमेज बैठकें भी हुईं. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य प्रमुख हस्तियां भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1586 करोड़ रुपये की लागत वाली 47 नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पांच औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन पत्र दिया गया. ग्वालियर चंबल जिलों के आठ जिला स्तरीय उद्योग सुविधा केंद्रों का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया गया. 

Report By:
Devashish Upadhyay.