Loading...
अभी-अभी:

रीवा-भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग, इटारसी स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

image

Nov 9, 2025

रीवा-भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग, इटारसी स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला

  मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। धुआं उठते ही इंजन को ट्रेन से अलग किया गया और बाद में नया इंजन लगाकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

  इटारसी स्टेशन पर मचा हड़कंप

रविवार सुबह करीब 6 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। रेलवे अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

  रीवा से चली थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन शनिवार रात 10 बजकर 23 मिनट पर रीवा से भोपाल के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन सतना, कटनी और जबलपुर होते हुए सुबह के समय इटारसी पहुंची थी। इसी दौरान अचानक इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई।

 स्टाफ की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल इंजन को ट्रेन से अलग किया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन कर्मचारियों की तत्पर कार्रवाई से आग फैलने से पहले ही बुझा दी गई। यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया।

    नया इंजन लगाकर ट्रेन रवाना

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे अधिकारियों ने दूसरा इंजन लगाया और ट्रेन को सुरक्षित रूप से भोपाल की ओर रवाना किया गया। घटना से किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा। रेलवे विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

 

 

Report By:
Monika